महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Assembly election)को लेकर खूब प्रचार-प्रसार चल रहा है।इसके साथ ही वोटर भी बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं। वनइंडिया ने महाराष्ट्र (Maharashtra)की संगमनेर (Sangamner)विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया और लोगों से बातचीत की। इस दौरान लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया सुनने को मिली। आपको बता दें कि संगमनेर (Sangamner) विधानसभा सीट महाराष्ट्र की हाई प्रोफाइल सीट है। यहां से कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री विजय भाऊसाहेब थोराट विधायक हैं.जिन्हें महाराष्ट्र के लोग बालासाहेब थोराट (Balasaheb Thorat) के नाम से जानते हैं।अहिल्यानगर जिले के संगमनेर विधानसभा क्षेत्र में नौवीं बार चुनाव लड़ रहे कांग्रेस विधायक बालासाहेब थोराट (Balasaheb Thorat)को शिवसेना उम्मीदवार अमोल खटाल (Amol Khatal)से चुनौती मिल रही है.
#maharashtraelection #maharashtraelection2024 4 #congress #bjp #indiaalliance #rahulgandhi #uddhavthackeray#EknathShinde#Nandgaon#SameerBhujbal
~CO.360~ED.107~HT.334~